अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश राजनीति

लोकसभा में BJP व्हिप के आदेश का उल्लंघन..अनुपस्थित 20 सांसदों को नोटिस!

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दिल्ली: एक देश एक चुनाव विधेयक को विचार के लिए संयुक्त संसदीय समिति (Joint Parliamentary Committee) के पास भेजने के लिए लोकसभा में हुई वोटिंग में बीजेपी के 20 सांसदों ने हिस्सा नहीं लिया. केवल 269 सांसदों ने इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेजने के लिए मतदान किया। लोकसभा में बीजेपी के 298 सांसदों के समर्थन के खिलाफ सिर्फ 269 लोगों ने वोट किया। इसके बाद खबर आई है कि पार्टी नेतृत्व ने उन 20 सांसदों को नोटिस भेजने का फैसला किया है जो कल बीजेपी व्हिप के आदेश का उल्लंघन करते हुए लोकसभा नहीं गए थे.

See also  केंद्र के PFI पर लगाए गए प्रतिबंध की सूफी, बरेलवी मौलवियों ने किया स्वागत, कहा- 'संस्था से बड़ा देश'