अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

लोगों को सस्ता प्याज बेच रहे थे दो युवक, पुलिस ने पकड़ कर…

ग्वालियर में सस्ते में प्याज बेचना दो युवकों को भारी पड़ गया। उनको अब जेल की हवा खानी पड़ रही है। प्याज के बढ़ते दामों से परेशान होकर दोनों युवकों ने मिलकर करीब 60,000 रुपये की प्याज चोरी कर ली। चोरी की इसी प्याज को 10 से 20 रुपये प्रति किलो के भाव में बेच दिया।

जब लोगों को पता चला कि प्याज के दाम इतने सस्ते हैं तो इनके पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सस्ती प्याज देखकर लोगों ने हाथों-हाथ प्याज खरीद ली। दोनों ने मिलकर कुछ ही घंटों के भीतर ही पूरी प्याज बेच डाली। पुलिस ने बताया कि अजय जाटव और जीतू नाम के दो युवक शहर के एक गोदाम में घुस गए। इन दोनों ने जमकर लहसुन और प्याज चुराए। बताया गया कि प्याज के 50 किलोग्राम की 12 बोरियां और लहसुन की दो बोरियां चोरी हुई हैं।

See also  जलजमाव में शहर का वीआईपी इलाका क्यों नहीं डूबा?