अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

राजनीति

विधायक ने बार बालाओं के साथ जमकर लगाए ठुमके

एक विवाह समारोह में रंगीन मिजाज विधायक ने वहां डांस कर रहीं बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है बार बालाओं को ठुमके लगाते देख विधायक का भी दिल मचलने लगा और पैर थिरकने लगे, उनसे मंच पर जाकर ठुमके लगाए बिना रहा नहीं गया, यहीं नहीं बालाओं के साथ उन्होंने हाथ पकड़कर जमकर डांस किया|
बिहार में भागलपुर के विधायक गोपाल मंडल का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, गोपाल मंडल एक शादी के रिसेप्शन में गए थे और वहां पर क्श्र और बार.बालाओं को देखकर थिरकने लगे, वीडियो में दिख रहा है कि विधायक बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते और पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं|

See also  पावर ग्रिड और पेट्रो पाइपलाइन के जरिये भारत - श्रीलंका के रिश्ते मजबूत होंगे