अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जॉब शिक्षा

शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। बीएड डिग्री के चलते सीधी भर्ती से हटाए गए शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ शासन ने इन शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब इन्हें प्रदेश के विभिन्न शासकीय स्कूलों में सहायक विज्ञान शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए रायपुर स्थित शंकरनगर डाइट स्कूल में काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

काउंसिलिंग का पहला चरण 17 जून को आयोजित किया गया जिसमें महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। इस दिन कुल 301 अभ्यर्थियों को बुलाया गया जिनमें से 297 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। काउंसिलिंग का माहौल व्यवस्थित और शांतिपूर्ण रहा और अधिकारियों ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया को अंजाम दिया।

आज 18 जून को काउंसिलिंग के दूसरे दिन 300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। शासन की योजना के अनुसार यह प्रक्रिया प्रतिदिन जारी रहेगी और 26 जून तक पूरी की जाएगी। प्रत्येक दिन अलग-अलग अभ्यर्थियों की सूची के अनुसार बुलावा भेजा जा रहा है।

See also  Horoscope Today 4 July 2022: आज 4 राशियों को हो सकता है धन लाभ, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल