ग्रामीण खुद फावड़ा-कुदाल लेकर रास्ता बना रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे मांझी फिल्म का दशरथ मांझी बता रहे। ग्रामीणों के मुताबिक, सड़क नहीं बनने के कारण गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है। इसके चलते बीमार, गर्भवती महिला और बुजुर्ग को खाट पर लेकर अस्पताल जाना पड़ता है।






