अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

समाजसेवी प्रमोद गौतम ने स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया जन्मदिन

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर।  सामजिक कार्यकर्ता प्रमोद गौतम का जन्मदिन स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया। विप्र वाहिनी के सहयोग से समाजसेवी प्रमोद गौतम ने शनिवार को राजधानी में स्वच्छता अभियान चलाकर अपना जन्मदिन मनाया। स्वच्छता अभियान चलाते हुए गौतम ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए सभी को अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे हि हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिये। हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों कि शुद्धी जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यकता है, हमारे आस-पास कि सफाई। तो एक जिम्मेदार नागरिक बनें और स्वच्छता को अपनाएं। स्वच्छता अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं।

बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता जरूरी: गौतम

हमें बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता की भी आवश्यकता होती है। आंतरिक स्वच्छता का तात्पर्य हमारे आंतरिक विचारों कि शुद्धी से है। हमें अपने विचारों को साफ रखना चाहिये तथा किसी के लिए मन में द्वेश नहीं रखना चाहिये। जब कोई व्यक्ति बाहरी और आंतरिक सब तरीकों से स्वच्छ होगा, तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। क्यों कि हर कोइ एक दूसरे का भला चाहेगा। इस प्रकार हमने स्वच्छता के सार्वभौमिक विकास के बारे में जाना और आशा करती हूं कि आप इसे अपने व्यवहार में जरुर लाएंगे।

वहीं ऐसे खुशी के मौके पर फिजूलखर्ची की जगह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर जय मिश्रा, रमेश शुक्ला, प्रेम शुक्ला और अन्य साथी उपस्थित रहे।

See also  छत्तीसगढ़ में हलचल तेज: पीए व ओएसडी की नियुक्तियों में हो सकता है बड़ा बदलाव….