अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ राजनीति

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को अछूत पार्टी बताया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​मल्लिकार्जुन खरगे कल यानि 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ प्रदेश की साय सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। वहीं, सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दावा किया कि साल 2028 के विधानसभा चुनाव में हम भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे। पीसीसी चीफ दीपक बैज के इस बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने करारा पलटवार किया है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज के दावे पर पलटवार करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि 10 साल में तो एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या कर पाएंगे। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ‘अछूत’ बताया

PCC चीफ दीपक बैज ने कल कहा था कि भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है। किसान परेशान हैं, जवान त्रस्त हैं, युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों को बंद किया और शराब दुकानें खोल रही है। छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन को अपने चाहते उद्योगपति को बेच रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है 2028 में भाजपा सरकार को उखाड़ कर बाहर फैंकना है, हमारा हौसला और मनोबल कमजोर नहीं है।

See also  अफसर और ड्राइवर को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया