अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

साइबर ठगी मामले में बैंक अधिकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिम विक्रेता और सीए गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। बैंक अधिकारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिम विक्रेता और सीए गिरफ्तार साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे, जिसका खुलासा पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाकर किया है, दरअसल अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर अपराध का अनुसंधान म्यूल बैंक खाता की जांच करने हेतु योजना तैयार कर साइबर अपराध में शामिल बैंक खाता संवर्धक/संचालक-एजेंट/बैंक अधिकारी/सिम सप्लायर सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देशित किया गया है।

थाना सिविल लाइन रायपुर के अपराध क्रमांक 44/25, 129/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस में निर्देशों का पालन कर कार्यवाही करते हुए, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से बैंक खाता खुलवाने, साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा जगह बदल बदल कर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया जाता था तथा ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था।आरोपियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1 देवेंद्र शर्मा पिता आनंद शर्मा उम्र 32 वर्ष पता ग्राम अरेल, मुंडेरवा, जगदीशपुर उत्तरप्रदेश

2 सनी सोनी पिता बृजलाल सोनी उम्र 26 वर्ष पता भवानी नगर, कोटा, रायपुर

3 राकेश साहू पिता भागवत साहू उम्र 45 वर्ष पता दलदल सिवनी मोवा, रायपुर

4 राजेन्द्रपुरम पिता मानिकपुरम उम्र 32 वर्ष पता विधानसभा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सड्डू रायपुर

5 भानु प्रताप सेन पिता रोहित सेन उम्र 22 वर्ष बजरंग चौक तूता रायपुर

See also  सड़कों में पशु छोड़ने वालों पर जुर्माने के साथ होगी, एफआईआर

6 अब्दुल कलाम पिता अब्दुल शाहीद उम्र 49 वर्ष पता कल्लू गैरेज के पास मौदहापारा

7 रोहित कस्तूरिया पिता दिलीप कस्तूरिया उम्र 24 वर्ष पता दिव्या कॉलोनी न्यू राजेंद्र नगर रायपुर

8 रितेश निर्मलकर पिता ईश्वर निर्मलकर उम्र 39 वर्ष वार्ड क्रमांक 11 बच्चन चौक कुंद्रा पारा थाना गुढियारी जिला रायपुर

9 ऋतिक शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 25 वर्ष पता बजरंग चौक तिल्दा रायपुर

10 बज्जू शर्मा पिता शरद शर्मा उम्र 25 वर्ष पता दीनदयाल वार्ड, वार्ड नंबर 16, तिल्दा रायपुर