अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

सुरक्षित लौटे ग्रामीण, नक्सलियों ने किया था अपहरण

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों ने मंगलवार को तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर 12 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया और उन्हें जंगल लेकर आ गए. नक्सलियों ने अब उन सभी लोगों को रिहा कर दिया है. सभी सकुशल अपने घर लौट गए हैं. हत्या और अपहरण की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

नक्सलियों ने आज तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने गांव के 12 लोगों का अपहरण किया और उन्हें जंगल लेकर आए. बताया जा रहा है कि करीब 7 लोगों के साथ मारपीट की गई. हालांकि अब सभी ग्रामीण सुरक्षित गांव पहुंच गए हैं.

See also  ICAI रायपुर प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय जीएसटी आयुक्त से की मुलाकात, जीएसटी से जुड़ी समस्याओं पर गहन चर्चा…