अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा देह व्यापार, युवतियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे

राजधानी में देह व्यापार का पर्दाफाश

न्यू राजेंद्र नगर स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी

आपत्तिजनक वस्तुएं और संदिग्ध स्थिति में युवक-युवतियों को पकड़ा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। लगातार पिछले दो सालों से राजधानी सहित प्रदेश में चल रहे स्पासेंटरों की आड़ में देहव्यापार के गोरखधंधा को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है। रायपुर में पाश कालोनियों से होते हुए स्पा सेंटरों का जाल अब हर गली मोहल्ले में फैल चुका है। जहां कस्टरों को मसाज के विभिन्न प्रकारों से अवगत करा कर फुल इंजायमेंट की गारंटी सोशल मीडिया या एसएमएस के जरिए कस्टरों तक पहुंचाया जा रहा है। शहर के राजनीतिक रसूख रखने वाले छुटभैया नेता टाइप के लोग इस धंधे को संरक्षण देकर जगह-जगह मुख्य मार्ग औऱ पाश कालोनियों के साथ होटलों में स्पा सेंटर का ब्रांच खोल रखे है। पुलिस की लगातार धड़ाधड़ कार्रवाई के बाद भी लगता है स्पा वाले अब औऱ ज्यादा ताकत वर हो गए है एैसा लगने लगा है। क्योंकि स्पा सेंटरों सेक्स स्केंडल की कार्रवाई होने के बाद बंद होना चाहिए लेकिन यहां तो उल्टा चल रहा है। राजनीतिक रसूख रखने वाले लोग स्पा सेंटरों को सुरक्षा की गारंटी देकर कमाई कर रहे है।

राजधानी रायपुर में एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। न्यू राजेंद्र नगर स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं और संदिग्ध स्थिति में युवक-युवतियों को पकड़ा गया। युवतियों से पूछताछ में सामने आया कि उन्हें मोटी रकम का लालच देकर दूसरे राज्यों से बुलाया गया था और संचालिका द्वारा जबरन देह व्यापार करवाया जाता था।

See also  उरला में नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार, थाना प्रभारी ने टीम के साथ की कार्रवाई

युवतियों ने कबूला कड़वा सच

पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में युवतियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि स्पा सेंटर की संचालिका ही ग्राहकों से सौदा तय करती थी और उन्हें जबरन इस धंधे में धकेलती थी। युवतियों का कहना है कि संचालिका मोटी कमाई के लिए बाहरी राज्यों से लड़कियों को बुलाती थी और उन्हें ‘मालदार’ ग्राहकों के पास भेजा जाता था।

26 मई को हुई थी बड़ी छापेमारी 

26 मई को रायपुर पुलिस ने शहर भर में संचालित 80 से अधिक स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी की थी। इसी दौरान न्यू राजेंद्र नगर स्थित इस स्पा सेंटर में भी पुलिस की टीम पहुंची थी। वहाँ से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं और कई संदिग्ध गतिविधियाँ उजागर हुईं।

संचालिका पर दर्ज हुआ मामला

युवतियों के बयानों और घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने महिला संचालिका के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अपराध क्रमांक 103/2025, धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।