अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों के लिए दोपहर तक आएगी खुशखबरी!, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत…

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। आंदोलनरत एनएचएम कर्मचारियों को लेकर साय सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है. इस बात के संकेत देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अभी विभाग और एनएचएम कर्मचारियों के बीच बातचीत चल रही है. आज दोपहर तक किसी निर्णय पर पहुंचकर सूचना दी जाएगी.स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस की पदयात्रा और सभाओं को लेकर कहा कि पायलट के इंजन का पुर्जा राजस्थान में ही खराब हो चुका है. खींचतान में पायलट जहाज समेत डूब गए और उन्हें छत्तीसगढ़ में भेजा गया. जब राजस्थान को नहीं सुधार पाए तो छत्तीसगढ़ में क्या सुधार होगा.

वहीं रायपुर नगर निगम में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाने पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस 2 साल में प्रदेश अध्यक्ष नहीं ढूंढ पाई है. जब समन्वय बनेगा तभी तो कुछ तय कर पाएंगे. केवल अपने आपसी स्वार्थ और अपने लिए काम करते हैं. बीजेपी राष्ट्र और लोगों के लिए काम करती है. इनमें और हम में यही फर्क है. इनका आपस में कहीं भी नहीं बन रहा है. ये दिल्ली के कार्यक्रम में रिमोट की तरह चलते हैं, इनका कोई विजन नहीं है.

पामगढ़ विधायक और रेत माफिया का वायरल ऑडियो पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में रेत खनन माफिया, कोल माफिया को समाप्त कर दिया गया है. जो ऑडियो वायरल हो रहा है वो दुर्भाग्यजनक है. कांग्रेस के समय राज्य की संपदा को लूटने का अभियान चला कर लूटा गया. इस प्रकार राज्य की संपदा को लूटने का जो भी दुस्साहस करेगा, उसे छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है.

See also  छत्तीसगढ़ - पूरे प्रदेश में गौठान दिवस के रूप में मनाया जाएगा गोवर्धन पूजा का त्यौहार : मुख्यमंत्री निवास में 28 अक्टूबर को सवेरे 10.30 बजे से आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम...