अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश मौसम

हल्की बूंदा-बांदी पर भी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता जैसे की तैसी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को ‘गंभीर’ स्तर पर बनी रही। सुबह 7 बजे हल्की बारिश के बावजूद हवा का औसत एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 401 रहा। दिल्ली में सबसे खराब हवा की गुणवत्ता बवाना स्टेशन पर रही, जहां एक्यूआई 455 दर्ज किया गया। वहीं, इहबास दिलशाद गार्डन स्टेशन पर सबसे कम एक्यूआई 222 रहा, जो “खराब” श्रेणी में आता है। रोहिणी (451), आनंद विहार (442), और पंजाबी बाग (431) जैसे इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता “गंभीर” रही। शादीपुर में एक्यूआई 360 रहा, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। वहीं, दिल्ली में आज सुबह ठंड बढ़ी। सुबह 5:30 बजे न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण सर्दी और बढ़ गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कोहरे के लिए पीला अलर्ट जारी किया है और साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। कुछ इलाकों में घना कोहरा था, जिससे लोगों को देखने में काफी परेशानी हुई। 16 दिसंबर से पूरे एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के तहत कड़े उपायों को लागू किया गया, लेकिन इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है। ग्रेप के इस चरण के उपाय प्रदूषण को कम करने के लिए सबसे सख्त होते हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, अगर एक्यूआई 401 से 450 के बीच होता है, तो उसे “गंभीर” माना जाता है और अगर एक्यूआई 450 से ऊपर होता है, तो उसे “गंभीर प्लस” श्रेणी में रखा जाता है। प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत की। घने कोहरे और जहरीली हवा के कारण दिल्ली के लोगों के लिए जिंदगी मुश्किल हो गई है और कई लोग इस समस्या का हल निकालने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

See also  रायपुर। बीजेपी “शंखनाद इन्फ्लुएंसर मीट 2024” का आयोजन आज करेंगी. राष्ट्रीय विचारधारा के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से संवाद करेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए इन्फ्लुएंसर्स का बीजेपी सहारा लेगी. दोपहर 4 बजे “महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज” में कार्यक्रम का आयोजन होगा. कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी देश के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का सम्मान कर चुके हैं.

Related posts: