अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश हादसा

हादसा : नौसेना की बोट पर्यटक बोट से टकराई, 13 लोगों की मौत

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुंबई:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। दरअसल, गेटवे ऑफ इंडिया से पर्यटकों को लेकर एलीफैंटा गुफा जा रही बोट को नौसेना की बोट ने टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था की टूरिस्ट बोट पलट गई। हादसे में 1 नौसेना कर्मी सहित 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 99 लोगों को बचा लिया गया।

गेटवे ऑफ इंडिया से लगभग करीब दोपहर के 3 बजे नीलकमल नामक पर्यटक नाव 101 यात्रियों को लेकर एलीफैंटा गुफा लेकर जा रहा था , उसी समय लगभग 100 मीटर दूरी पर नौसेना का बोट काफी तेज़ी से पर्यटक बोट के करीब आ रहा था, नौसेना ड्राइवर स्पीड को कंट्रोल नहीं कर पाया और जाकर टूरिस्ट बोट को टक्कर मार दी। नौसेना की स्पीड बोट में नया इंजन लगाने के बाद उसकी टेस्टिंग चल रही थी। नौसेना प्रवक्ता ने कहा की इंजन ट्रायल के दौरान बोट का कप्तान रफ़्तार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया।

See also  भारतीय रिजर्व बैंक गोल्ड लोन के लिए नए नियम जारी करेगा