अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

गांधी विचार पदयात्रा का तीसरा दिन : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल होंगे ग्राम भखारा मेेें…

 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल गांधी विचार पदयात्रा के तीसरे दिन 6 अक्टूबर को ग्राम भखारा में आयोजित सभा में शामिल होंगे। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर धमतरी जिले के ग्राम कंडेल से शुरू की गई गांधी विचार पदयात्रा 6 अक्टूबर को ग्राम भुसरेंगा से सबेरे 9 बजे शुरू होकर ग्राम चोरभट्टी से बगदेही पहुंचेगी। ग्राम बगदेही में आयोजित सभा पश्चात ग्राम भिंडरवानी, देवरी, कोसमर्रा, सिहाद मोड़ से भखरा पहंुचेगी। भखारा में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। 

See also  3 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर टीम ने शुरू की जांच