अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव भूपेश सरकार बनाम भाजपा के बीच होने के आसार नजर आने लगे हैं। कांग्रेस के निशाने पर भाजपा और केंद्र की सरकार है तो वहीं भाजपा के निशाने पर पूरी तरह भूपेश बघेल सरकार है। राज्य के गठन के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस की सरकार ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है। इससे पहले राज्य में भाजपा की 15 साल तक सरकार रही है। वहीं राज्य के गठन के बाद तीन साल कांग्रेस की सरकार रही था।
लिहाजा दोनों ही दल अपने-अपने शासनकाल की उपलब्धियां और दूसरे के शासनकाल की खामियां गिनाने की कोशिश में लगे हैं। राज्य में वर्ष 2018 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने एक तरफा जीत हासिल की थी और भाजपा को बड़ी हार मिली थी। साथ ही सत्ता से बाहर भी होना पड़ा था। अब चुनाव करीब है तो भाजपा पूरी तरह भूपेश बघेल सरकार पर हमलावर है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा और केंद्र सरकार पर लगातार हमले बोल रहे हैं। कांग्रेस की ओर से बीते पांच साल में सरकार की ओर से किए गए नवाचारों का जिक्र किया जा रहा है जिसमें सबसे पहले है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों में ग्रामीण इलाकों में गोठानों का निर्माण, इसके अलावा गोबर व गोमूत्र की खरीदी।