अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

जवानी में ही बूढ़ा बना देतीं हैं ये दो गलतियां, पहली गलती तो 60% लोग करते हैं

गलतियों की बात की जाय तो हर इंसान कुछ न कुछ गलतियां जरूर करता है किन्तु कुछ गलतियां ऐसी भी होतीं हैं जिन्हें लोग अपनी आदत बना लेते हैं। आगे चलकर यही गलतियां इंसान के लिए बहुत ही महंगी पड़ जातीं हैं। आज मैं आप को दो ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिनके कारण व्यक्ति जवानी में ही बूढ़ा दिखाई देने लगता है। पहली गलती तो ऐसी है जिसे हमारे देश के 60 प्रतिशत लोग करते हैं। आइये जानते उन गलतियों के बारे में….
1.a) नशा करना
विश्व स्वास्थ्य संगठन की दिसंबर 2018 में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश के 60 प्रतिशत लोग किसी न किसी नशे के आदी हैं। नशा हमारे दिमाग को बूढ़ा बना देता है। नशे में कुछ ऐसे उत्तेजक पदार्थों का इस्तेमाल किया जाया है या उन नशीले उत्पादों में पहले से ही पाया जाता है। नशे का आदी बन जाने के कारण उसी पदार्थ की तलब व्यक्ति को नशे की और खींचती है। इनमे से जैसे निकोटीन, कैफीन, मार्फीन इत्यादि।
2.b) अनियमित लाइफस्टाइल
हमारे देश के बहुत से ऐसे युवा हैं जिनकी लाइफस्टाइल अनियमित रहती हैं। उनके खाने का, सोने का और जागने का कोई निश्चित समय नहीं होता है। ऐसे लोग नौकरी पेशा करते हैं या अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझते हैं। ऐसे लोगों के चेहरे पर बहुत ही जल्दी झुरियां आ जातीं हैं और जवानी में ही बूढ़े दिखने लगते हैं।