पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन से कई लोगों की मौत, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुःख
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर/बंगाल । पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन से कई लोगों की मौत हुई है। सीएम विष्णुदेव साय ने दुःख जताया है। उन्होंने X पर लिखा, चक्रवात रेमल के प्रभाव के कारण पश्चिम बंगाल समेत कई पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन से कई लोगों के निधन व घायल होने का दुःखद समाचार मिला है। आपदाओं से प्रभावित हुए सभी आमजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मैं ईश्वर से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।
उत्तर बंगाल में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. तीस्ता नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है। लेकिन बंगाल में माॅनसून कब आयेगा, इसे लेकर मौसम विभाग कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। बंगाल में जून के पहले सप्ताह में अमूमन माॅनसून का आगमन होता है। देश के बाकी हिस्सों में माॅनसून के आने के बाद ही बंगाल में माॅनसून के प्रवेश को लेकर कुछ कहा जा सकता है।