अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश राजनीति

बृजमोहन अग्रवाल कुछ देर में धरसीवां विधानसभा मंडल के कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे है।

इसी तारतम्य में बृजमोहन अग्रवाल आज धरसीवां विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक लेंगे। अग्रवाल दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय में धरसींवा मंडल की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे खरोरा मंडल की बैठक का आयोजन पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल के कार्यालय में किया जायेगा। और शाम 6:00 बजे विधानसभा मंडल की बैठक शीतल बड़ी, आमा सिवनी में की जायेगी। जिसमे मंडल लेवल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक में धरसीवां विधायक श्री अनुज शर्मा समेत पार्टी के वरिष्ठजन और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

See also  CG Weather Update: बारिश का अलर्ट जारी, प्रदेश के कई इलाकों में पड़ेंगी बौछारें, जानें अन्य जिलों का हाल