अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

ई-रिक्शा चालक की हत्या, आरोपियों ने खुदकुशी का दावा किया।

ई-रिक्शा चालक की हुई थी हत्या, आरोपियों ने दिया था आत्महत्या का आरोप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: ई-रिक्शा चालक की हत्या की गई थी, लेकिन आरोपियों ने इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। 10 सितंबर 2025 को थाना खमतराई को सूचना मिली कि उरकुरा रेलवे लाइन में एक पुरुष मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर थाना और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम ने देखा कि मृतक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मृत्यु गला दबाने और सिर में चोट से हुई पाई गई। इसके आधार पर थाना खमतराई में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना खमतराई की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतक की पहचान करने के प्रयास शुरू किए। टीम ने घटना स्थल तक के रास्ते की जांच, सीसीटीवी फुटेज संरक्षण और तकनीकी विश्लेषण किया। आसपास के क्षेत्रों और सरहदी जिलों में पूछताछ की गई और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। मृतक का फोटो लोगों को दिखाया गया और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। अंततः मृतक की पहचान ओमकार ओझा, पिता शेतनाथ ओझा, 27 साल, निवासी खरहानटान थाना सेमरी, जिला बक्सर, बिहार के रूप में हुई। वर्तमान पता कुम्हारी रामपुर चोहाड़ा, थाना कुम्हारी, जिला दुर्ग है। टीम ने मृतक के परिजनों से विस्तृत पूछताछ की और अज्ञात आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के लिए मुखबिरी, तकनीकी विश्लेषण और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल किया।

जांच के दौरान टीम को सूचना मिली कि मृतक का मोबाइल एक व्यक्ति के पास है। टीम ने उस व्यक्ति की पहचान कर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय निषाद बताया और कहा कि मोबाइल उसे अजय दास मानिकपुरी और भानू दास मानिकपुरी ने दिया था। इसके बाद भानू दास मानिकपुरी को पकड़ा गया, जिसने बताया कि अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी और मृतक ओमकार ओझा संजय निषाद के घर पर थे। वहां ओमकार ने शराब पीकर लक्ष्मी दास से विवाद किया, जिस पर अजय और भानू ने मारपीट की। इसके बाद चारों—अजय, भानू, कमलेश दास और पीकेश दास—ने ओमकार को ई-रिक्शा में बांधकर तालाब के पास ले जाकर मारपीट की और गला दबा कर डुबोकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को आत्महत्या दिखाने के लिए रेलवे पटरी पर रखा गया और ई-रिक्शा छिपा दिया गया। कमलेश दास और पीकेश दास को गिरफ्तार कर मोबाइल, ई-रिक्शा और एक अन्य मोबाइल जब्त किया गया। अजय दास मानिकपुरी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

See also  छत्तीसगढ़ : अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट