अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

कांग्रेस भवन में तोड़फोड़, बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

धमतरी। जिला कांग्रेस भवन में बुधवार को दोपहर कुछ लोगों ने उत्पात मचाया है। इस पूरे मामले में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने बजरंग दल के 8 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर बड़ा बयान – कल सीएम बघेल ने कहा कि, वहां (कर्नाटक) क्या हो रहा, यहां क्या होगा, यहां कि परिस्थितियों में बजरंगियों ने गड़गड़ की तो उन्हें ठीक कर देंगे। ठीक कर भी दिया है। जरूरत पड़ी तो यहां भी बैन के लिए सोचा जाएगा, लेकिन वहां अभी कि समस्या के हिसाब से वहां के पार्टी के पदाधिकारियों ने तय किया है। मोदी जी ने कर्नाटक में बोला कि आधा लीटर दूध हर घर में देंगे, तो मध्य प्रदेश में दे रहे हैं क्या? ये सब कर्नाटक की बात है।


See also  Raipur में भाजपा के नए सांसदों की हुई बैठक