अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन फ़ूड

खरीफ फसल के लिए धान बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, महासमुंद। जिले के बीज प्रक्रिया केन्द्रों में इस खरीफ मौसम के लिए धान की 10 वर्ष के अंदर की किस्मों के बीज उपलब्ध हैं। जिले में कुल 4508.10 क्विंटल बीज उपलब्ध है, जिसमें एमटीयू- 1318- 1731.20 क्विंटल, एमटीयू- 1156- 317.60 क्विंटल, सीजी धान-1919 – 546.00 क्विंटल, सीजी देवभोग – 1853.40 क्विंटल, दुबराज एसईएल-1 – 21.90 क्विंटल एवं विक्रम टीसीआर – 38.00 क्विंटल उपलब्ध है। जिससे लगभग 7514 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल की बुआई संभव होगी।

वैकल्पिक फसलों को बढ़ावा देने जिले में धान के स्थान पर दलहन, तिलहन एवं अन्य फसलों को प्रोत्साहित करने हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार कुल 1024.00 हेक्टेयर क्षेत्र में वैकल्पिक फसलें उगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें दलहनी फसलें – अरहर 40.00 हेक्टेयर, उड़द 220.00 हेक्टेयर, मूंग 180.00 हेक्टेयर, तिलहनी फसलें – मूंगफली 190.00 हेक्टेयर, तिल 40.00 हेक्टेयर तथा अन्य वैकल्पिक फसलें – मक्का 104.00 हेक्टेयर एवं रागी 250.00 हेक्टेयर शामिल है। यह पहल जिले में फसल विविधता को बढ़ावा देने और कृषि को अधिक लाभकारी एवं टिकाऊ बनाने के लिए की जा रही है। किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे इन वैकल्पिक फसलों की ओर ध्यान दें और इसके तहत मिलने वाले लाभों का अधिकतम उपयोग करें।

 

See also  सरकारी वाहन ने ली 2 युवकों की जान, बाइक को रौंदा