अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

दुर्ग पुलिस की ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए झारखंड से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चौपारण हजारीबाग में रहकर महादेव ऑनलाइन रेड्डी अन्ना बुक नंबर 244 से ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं।

durg police arrested six accused involved in online betting business
आरोपी

ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग थाना पुलिस ने एक बार फिर से कार्रवाई की है। भिलाई के 6 युवक झारखंड में ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे। सूचना के आधार पर दुर्ग थाना पुलिस ने 6 लोगों को झारखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 3 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 2 वाईफाई राउटर समेत अलग-अलग बैंको के एटीएम कार्ड, चेक, पासबुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

दुर्ग एसपी शलभ सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम झारखंड के लिए रवाना की गई। योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर इन सभी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में प्रकाश सिंह, आनंद सिंह, रिशु सिंह, नितेश सिंह, आकाश महानंद, रवि तांडी को गिरफ्तार शामिल हैं। इनमें प्रकाश सिंह, आनंद सिंह और रिशु सिंह सगे भाई बताये जा रहे हैं।

एसपी ने बताया कि ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग थाना पुलिस जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। जब भी सूचना प्राप्त होती है, इसके लिए विशेष टीम का गठन कर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी पुलिस की टीम को कार्रवाई के लिए भेजा जाता है। महादेव ऑनलाइन सट्टे से जुड़े अब तक 30 से अधिक ब्रांच को ध्वस्त करने में दुर्ग पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।

See also  आबकारी विभाग ने दबोचा , महंगे ब्रांड की शराब बेचते युवक गिरफ्तार