अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, दुर्ग। हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष्य में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने सेक्टर 9 चौक में भिलाई का सबसे बड़ा भगवा ध्वज लहराया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समिति के लोग मौजूद रहे। विधिवत पूजा-अर्चना और भगवान श्रीराम की आरती की गई। पूरा क्षेत्र जय श्रीराम की गूंज से भगवामय हो गया।
इस मौके समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय मनीष पाण्डेय ने कहा कि, ‘यह हम सभी के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि इस्पात नगरी भिलाई में सेक्टर-9 चौक पर सबसे बड़ा भगवा ध्वज लहराने जा रहा है। यह ध्वज हमारी संस्कृति, धार्मिक मूल्यों और सनातन परंपराओं का प्रतीक है।
इस आयोजन के माध्यम से हम अपनी आस्था को सशक्त कर रहे हैं और आने वाली पीढ़ियों को अपनी परंपराओं का महत्व समझा रहे हैं। यह आयोजन हमारे सनातनी एकता और समर्पण का प्रतीक है।’ राम जन्मोत्सव समिति के द्वारा हर साल शहर में बड़े ही धूमधाम से रामनवमी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह समिति पिछले 40 सालों से लगातार यह आयोजन करते आ रही है। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय हैं। समिति के द्वारा इस दिन पूरे शहर में विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाती है।





