अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ मौसम

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने की संभावना

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। जेठ महीने की विदाई के साथ ही आज से आषाढ़ की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में भीषण गर्मी की मार झेल रहे प्रदेशवासियों में उम्मीद जगी है कि उन्हें बारिश के साथ इससे राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज गुरुवार को तेज गर्जना के साथ ही कई इलाकों में आसमानी बिजली गिरने की आशंका है।

इसके साथ ही प्रदेश के अलग अलग इलाकों तेज वर्षा का अनुमान भी मौसम विभाग की तरफ से जताया गया है। आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में की गिरावट होने की भी संभावना है। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहाँ आसमान में बादल छाये रहेंगे।

यहां अधिकतम तापमान 35°C जबकि न्यूनतम तापमान 22°C के आसपास रहने की संभावना है। बात प्रदेश में मानसून की करें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून को समूचे छत्तीसगढ़ में प्रसारित आने वाले 3-4 दिनों का और इंतज़ार करना पड़ सकता है।

 

See also  बीजेपी के पक्ष में रायपुर सिंधी समाज ने किया भारी मतदान