अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी के कोर्ट में मंगलवार को इलेक्ट्रिक बॉक्स में आग लग गई। इससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। कोर्ट में चारों तरफ काला धुआं फैल गया। इसी दौरान लाइट बंद होने से चारो तरफ अंधेरा छा गया। आनन फानन में कोर्ट के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, रायपुर कोर्ट के फर्स्ट फ्लोर में शाम करीब साढ़े 5 बजे वकीलों के चैंबर के बाहर दीवार पर लगी इलेक्ट्रिक बोर्ड में आग लग गई।
चश्मदीदों ने बताया कि बोर्ड में पहले शॉर्ट सर्किट हुआ, चिंगारी निकली फिर उससे आग की लपटें उठने लगीं। केबल वायर जलने लगे, इससे पूरे कोर्ट परिसर में काला धुआं भरने लगा। वकीलों के चैंबर में भी धुआं भर गया। सभी अपने चैंबर से बाहर भागने लगे। आनन फानन में कोर्ट के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाया। कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन वायर के जलने से पूरे फ्लोर की लाइट बंद रही। किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।