विधानसभा में हंगामा: विपक्षी व्यवहार से नाराज स्पीकर, डॉ. रमन ने कहा – 25 वर्षों की संसदीय परंपराओं का उल्लंघन
अनादि न्यूज़ डॉट कॉम ,रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को खाद संकट पर विपक्षी सदस्यों की लगातार नारेबाजी से प्रश्नकाल बाधित हुआ. इससे नाराज स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने बीच में प्रश्नकाल को स्थगित कर दिया.स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों ने असंसदीय व्यवहार किया है. बार-बार आग्रह करने के बाद भी 25 साल की जो परंपरा है, उसको ध्वस्त करने में लगे रहे.
स्पीकर ने कहा कि यह नुकसान छत्तीसगढ़ का है. छत्तीसगढ़ की संसदीय परंपराओं का है. पूरा देश देखता है कि छत्तीसगढ़ ने क्या मापदंड स्थापित किए हैं. उस मापदंड की धज्जियां कैसे उड़ाई जा रही है. मेरे आग्रह के बाद भी आप समझने को तैयार नहीं हैं.
देखिए सीधा प्रसारण –