अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

सागौन चिरान के 75 नग लकड़ी जब्त, आरोपी पर कानूनी कार्रवाई

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बारनवापारा। वन मंत्री केदार कश्यप के निर्देशानुसार राज्य में वन अपराधों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बारनवापारा परियोजना मंडल, रायपुर के अंतर्गत आरंग परिक्षेत्र के ग्राम मालीडीह में एक बड़ी कार्रवाई की गई है।

बारनवापारा परियोजना मंडल (रायपुर) के अंतर्गत आरंग के ग्राम मालीडीह में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी के पास से सागौन चिरान की 75 नग लकड़ी (0.418 घन मीटर) जब्त की गई।

यह कार्रवाई वनपाल एच.आर. पैकरा, उड़नदस्ता प्रभारी ए.के. खुमरी, उपक्षेत्रपाल लोकेश साहू, लोचन साहू, के.के. पटेल, कोमल सिंह मरकाम, दीपा पटेल, चंद्रहास साहू, क्षेत्र रक्षक होमलता मंडावी एवं चौकीदारों के साथ-साथ तुमगांव थाने की पुलिस टीम की उपस्थित थी। अवैध लकड़ी की कीमत लगभग 70 हजार रुपये आँकी गई है। जप्त की गई सागौन चिरान को कोडार डिपो भेजा गया है और आरोपी के विरुद्ध भारतीय काष्ठ चिरान वन अधिनियम के तहत पी.ओ.आर. क्रमांक 37/11, दिनांक 06/07/2025 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।

See also  छेड़छाड़ की शिकायत की थी छात्रा और महिला कर्मचारी ने, 2 टीचर सस्पेंड