अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राज्य शासन ने एंटी करप्शन ब्यूरो-ईओडब्लू में राज्य पुलिस सेवा के तीन अफसरों को डेपुटेशन पर भेजा है। इनमें अमलेश्वर बटालियन से डिप्टी कमांडेंट जयप्रकाश बढ़ई, खरसिया से डीएसपी प्रभात पटेल और बिलासपुर से इंस्पेक्टर नवीन देवांगन शामिल हैं। वैसे ये सभी राजधानी लौटने लंबे समय से प्रयासरत थे। और आदेश बुधवार को सुबह जारी किया गया।