अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन

1 ASP DSP और इंस्पेक्टर को एसीबी-ईओडब्ल्यू में किया गया पदस्थ

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राज्य शासन ने एंटी करप्शन ब्यूरो-ईओडब्लू में राज्य पुलिस सेवा के तीन अफसरों को डेपुटेशन पर भेजा है। इनमें अमलेश्वर बटालियन से डिप्टी कमांडेंट जयप्रकाश बढ़ई, खरसिया से डीएसपी प्रभात पटेल और बिलासपुर से इंस्पेक्टर नवीन देवांगन शामिल हैं। वैसे ये सभी राजधानी लौटने लंबे समय से प्रयासरत थे। और आदेश बुधवार को सुबह जारी किया गया।

See also  आग लगने से 40 मुर्गियां की मौत, 1 लाख कैश भी जला