अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

अफसर और ड्राइवर को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर. रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक समेत दो आरोपियों को सीबीआई ने रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया है. जहां दोनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. दोनों आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजे जा सकता हैं. दोनों आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान सीबीआई की टीम ने पूछताछ पूरी कर ली है. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को रिमांड में ना लेकर सीधे ज्यूडिशियल रिमांड भेजने की तैयारी है.
सीबीआई ने 31 जनवरी की करीब 4 बजे 4 लाख की रिश्वत लेते हुए सीजीएसटी के ड्राइवर विनय राय को रंगे हाथों पकडा़ था। उससे मिली जानकारी के आधार पर सीजीएसटी दफ्तर में दबिश देकर भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया था. 1 जनवरी को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था.

 

See also  Chhatisgarh News: एक बार फिर नक्सलियों का क्रूर चेहरा सामने आया, जवान के बुजुर्ग पिता की ले ली जान