अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध देश

16 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पुलिस महकमे में हड़कंप

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसएसपी सुशील कुमार ने एक साथ 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. कार्रवाई में सरैया थाना के 3 पुलिस पदाधिकारी और 4 चौकीदार शामिल हैं. वहीं पुलिसलाइन में तैनात 9 ऐसे पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं जो लंबे समय से बिना सूचना ड्यूटी से गायब थे

सरैया थाना निरीक्षण के दौरान दारोगा रमेश कुमार शर्मा, शंकर कुमार सुमन और शांति प्रकाश कुजूर को निलंबित किया गया. इसी तरह चौकीदार रंजीत कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर कुमार और महेंद्र राय को सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया.

इसके अलावा नगर थाना के दारोगा संतोष कुमार, जीतेंद्र कुमार, शिव नारायण यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, गरिमा सुधा, प्रियंका कुमारी, उषा किरण, चालक विक्रम कुमार और अरुण कुमार महतो को भी बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि लापरवाह और माफियाओं से जुड़े पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. जो ड्यूटी पर नहीं लौटेंगे, उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है.

 

See also  क्राइम न्यूज़ : न्यायधानी में मिली पति-पत्नी की लाश, BSNL कर्मचारी से लूट, इधर डिप्टी रेंजर पर जानलेवा हमला करने वाले 2 गिरफ्तार