अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

कुत्ते के लिए ‘हथौड़ा त्यागी’ बना शख्स; मां की कर दी हत्या, बीवी भी घायल

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर में शुक्रवार सुबह आठ बजे एक शख्स ने अपने मां की केवल इसलिए हथौड़े से हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे 200 रुपये नहीं दिए। पैसों से वह एक कुत्ता खरीदना चाहता था। उसने अपनी पत्नी पर भी हमला किया और मौके से फरार हो गया। पत्नी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश कर रही है।

पाताल लोक सीरीज का एक अंग्रेजी में डायलॉग है, जिसका हिंदी तर्जुमा कुछ यूं होगा, ‘जब एक कुत्ता आदमी को प्यार करे, तो वह एक अच्छा आदमी है। जब एक आदमी कुत्ते को प्यार करे, तो वह एक अच्छा आदमी है।’ ये डायलॉग हथौड़ा त्यागी नाम के एक चरित्र का था, जो हथौड़े से हत्या करने के लिए कुख्यात था। छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर से कुत्ते और हथौड़े से जुड़ा मामला आया है। जहां एक सनकी शख्स ने कुत्ता खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर अपनी बुजुर्ग मां और पत्नी पर हमला कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे की है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के बाहरी इलाके में 45 वर्षीय शख्स ने अपनी 70 वर्षीय मां पर पैसे ना देने के लिए हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी पर भी हमला किया। उरला थाने के थानेदार बीएल चंद्राकर के मुताबिक घटना सुबह करीब आठ बजे उरला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नागेश्वर नगर में हुई। आरोपी प्रदीप देवांगन ने अपनी मां गणेशी से एक कुत्ता खरीदने के लिए दो सौ रुपये मांगे थे। प्रदीप जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदना चाहता था, जो उसे आठ सौ रुपए में मिल रहा था। प्रदीप के पास छह सौ रुपये थे और उसने मां से दो सौ रुपये की मांग की थी।

See also  रायपुर: ब्रेकअप के बाद प्रेमिका को धमकी दे रहा प्रेमी, थाने में FIR दर्ज

जब उसकी मां ने पैसे देने से मना किया तो प्रदीप ने हथौड़े से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसके बाद उसने अपनी पत्नी रामेश्वरी पर भी हमला किया।