अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित कर किया देवरस को याद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भाेपाल: मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक स्व. मधुकर दत्तात्रेय देवरस (बाला साहब देवरस) की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने श्रद्धेय बाला साहब के देश और मानवता के प्रति सेवा भाव और भावी पीढ़ियों को राष्ट्र उत्थान एवं जन-कल्याण के लिए सदैव प्रेरित करने की दिशा में उनके योगदान का स्मरण भी किया।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने मंगलवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने संदेश में लिखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय सरसंघचालक, श्रद्धेय बालासाहब देवरस जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समरस समाज की नींव पर राष्ट्रीय पुनर्निर्माण की जो यात्रा आपने आरम्भ की, उस पर हम सभी निरंतर अविराम गति से बढ़ रहे हैं।

See also  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज मैराथन बैठक में विभागों की समीक्षा करेंगे