अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

परदेसिया बदमाश तोमर बंधुओं के बंगले पर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने लगाया स्टे

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। परदेसिया बदमाश तोमर बंधुओं के बंगले पर बुलडोजर नहीं चलेगा. हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है. हाईकोर्ट के वकील सजल गुप्ता ने यह जानकारी दी है. साथ ही हाईकोर्ट ने तेलीबांधा पुलिस और निगम टीम को पूरी प्रक्रिया का पालन करने के उपरांत ही आगे की कार्रवाई करने कहा है।

वीरेंद्र सिंह तोमर और रोहित सिंह तोमर मूल रूप से उत्तर प्रदेश से करीब 20 साल पहले रायपुर आकर अंडे का ठेला लगाना शुरू किया था. उसके बाद अपराध की दुनिया में घुस गए और सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली, मारपीट, धमकी, हत्या, अपहरण, गोलीबारी और अवैध हथियारों के कारोबार से करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली।

12 से अधिक दर्ज है मामले

तोमर बंधुओं के खिलाफ रायपुर के पुरानी बस्ती, तेलीबांधा, कोतवाली, गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. तोमर बंदु भारी ब्याज दरों पर कर्ज देकर लोगों को डराने-धमकाने, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और संपत्ति हड़पने जैसे हथकंडे अपनाते थे. पुलिस के सामने आए एक मामले में 5 लाख रुपये के कर्ज के बदले उन्होंने 30 लाख रुपये वसूले और जमीन भी हथिया ली. पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी कर 37 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर, अवैध हथियार (पिस्टल, रिवॉल्वर, तलवार), लग्जरी गाड़ियां (बीएमडब्ल्यू, थार, जगुआर) और संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए थे. वीरेंद्र और रोहित जून 2025 से फरार हैं. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए 5,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

See also  छत्तीसगढ़ में OBC आरक्षण को लेकर बंद, मिला-जुला रहा असर