अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध देश

बिहार: बेटी के शादी की चल रही थी तैयारी और फिर चोरों ने कर दिया कांड, सदमे में परिवार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नालंदा।  बिहार के नालंदा ज़िले में अपराधी बेख़ौफ़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हत्या, लूट और चोरी के वारदात दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ताज़ा मामला मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव का है जहां से 12 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर के चोर फरार हो गए। वार्ड सदस्य कुमार सौरव के घर चोरी की वारदात हुए है। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गए थे इसी दौरान चोर घर में घुसे और कांड कर फ़रार हो गए।

12 लाख के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ़:

ग्रामीणों ने बता कि कुमार सौरव (वार्ड सदस्य) के घर बेटी के शादी की तैयारी चल रही थी। शादी के गहने और साथ में दो लाख कैश लेकर चोर भाग गए। पूरे सामान की क़ीमत 12 लाख रुपये है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि इलाज कराने के लिए गुरुवार को बिहार शरीफ़ गए थे, रात ज्यादा हो गई थी इस वजह से उन लोगों ने वहीं (बिहार शरीफ़) रात गुज़ार ली। इसी का फ़ायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

घर के अंदर दाखिल हुए तो उड़े होश:

पीड़ित कुमार सौरव आनंद की पत्नी ने बताया कि पति के साथ वह गुरुवार बिहार शरीफ में ही रुक गई थी। इसी दौरान बंद पड़े मकान में छत के सहारे चोर घुसे। स्टोरवेल में रखें दो लाख कैश और सोने चांदी के गहने सहित बर्तन पर चोरों ने हाथ साफ़ कर लिया। जेवरात में सोने का चैन, अंगूठी, पायल वगैरह थे। कुल 12 लाख के सामान पर हाथ साफ कर चोर भाग गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब वह वापस घर लौटे तो देखा की दरवाज़ा खुला हुआ है। जब अंदर दाखिल हुए तो घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था।

See also  150 ट्रिप रेत का अवैध भंडारण, खनिज विभाग ने कसा शिकंजा

तलाश में जुटी पुलिस:

खोजी कुत्ते की मदद से चोरों की तलाश स्थानीय पुलिस चोरी की सूचना पाकर मौका ए वारदात पर पहुंची। मामले की सारी जानकारी ली। वीरेंद्र चौधरी (थाना अध्यक्ष, नूरसराय) ने बताया कि चोरी मामले में शिकायत दर्ज की गई है। बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि खोजी कुत्ते की मदद से पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।