अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल

Asia Cup: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मौका

एशिया कप 2025 : एश‍िया कप के ल‍िए भारत टीम की घोषणा हो गई है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हवाले है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोलब) सच‍िव देवजीत सैकिया के साथ बैठक कर टीम की घोषणा की. टी20 फॉर्मेट वाले एश‍िया कप में शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है।

एश‍िया कप के ल‍िए टीम में किसे मिली जगह? सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , अर्शदीप सिंह , कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह वहीं इंग्लैंड दौरे पर अपनी गेंदों से आग उगलने वाले मोहम्मद स‍िराज को आराम दिया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा का सेलेक्शन तय है. अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, वहीं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार के क्रमश: तीसरे एवं चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतर सकते हैं. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को स्क्वॉड में बैकअप ओपनर के तौर पर जगह मिल सकती है. हालांकि यशस्वी का पलड़ा गिल पर भारी दिख रहा है।

संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एशिया कप स्क्वॉड में जगह मिल सकती है. संजू सैमसन के अभिषेक शर्मा संग ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. वहीं जितेश संजू सैमसन के बैकअप के तौर पर स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे।

तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी. इसके इतर अर्शदीप सिंह के भी टीम में होने की पूरी संभावना है. वहीं तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित राणा को तवज्जो मिल सकती है. प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज भी सेलेक्शन की रेस में हैं, लेकिन हर्षित को शायद यूएई जाने का मौका मिले।

See also  भारतीय टीम का आगामी पाकिस्तान दौरा भी रद्द कर दिया

हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स की वकालत करते रहे हैं. ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को स्क्वॉड में जगह मिल सकती है. हार्दिक और शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं. जबकि सुंदर और अक्षर स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।

एशिया कप के लिए भारत का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल उप कप्तान शर्मा, संजू सैमसन,, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह।

कब से होगा एश‍िया कप, भारत का शेड्यूल जानें…

एशिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट 9 सितंबर से होना है. वहीं मुकाबला 28 सितंबर को निर्धारित है. टी20 फॉर्मेट में हो रहा एशिया कप इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों अबू धाबी और दुबई में होगा. भारतीय टीम को एशिया कप में ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है।

वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और अफगानिस्तान की टीमें हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई में यूएई से खेलेगी. फिर उसका अगला मैच 14 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान से है. भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान से खेलेगी. एशिया कप में दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी. फिर सुपर-4 स्टेज की टॉप-2 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने आख‍िरी बार कोई टी20 सीरीज इंग्लैंड के खि‍लाफ खेली थी. यह सीरीज इसी साल जनवरी से फरवरी के बीच खेली गई थी. टीम इंडिया ने आखिरी टी-20 सीरीज अपने घर में खेली थी।

See also  नहीं रहे एंड्रयू साइमंड्स, कार एक्सीडेंट में हुईं मौत

इंग्लैंड के ख‍िलाफ 2 फरवरी को जब टीम इंड‍िया मुंबई में खेली थी टीम इंड‍िया तब प्लेइंग इलेवन कैसी थी: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ऐसी थी: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)