अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ जानिए जिलों से प्रशासन राजनीति

SIR में भारी गलती: कांग्रेस नेता का नाम गलत वोटर लिस्ट में, कार्यकर्ताओं ने जताई नाराज़गी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में SIR की मैपिंग में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय केशरवानी का नाम बिलासपुर की जगह भिलाई के वोटर लिस्ट में जुड़ने से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। 2003 की वोटर लिस्ट में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी का नाम बिलासपुर में दर्ज था। एसआईआर के दौरान भिलाई में केशरवानी की मैपिंग से विवाद बढ़ गया है।

बिलासपुर निवासी विजय केशरवानी का नाम अब तक जिले की वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है। एसआईआर प्रक्रिया के दौरान केशरवानी की वोटर एंट्री में बड़ी चूक हुई है। बिलासपुर की जगह भिलाई में उनका नाम दर्ज कर दिया गया है। पूर्व पार्षद व मेयर इन कौंसिल सदस्य रह चुके विजय केशरवानी अब भी बिलासपुर जिले के वोटर सूची से बाहर हैं। कांग्रेस ने गलत मैपिंग पर सवाल उठाया है।

See also  राज्यपाल उइके ने ओड़िशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल से की सौजन्य भेंट