अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

रक्षाबंधन पर योगी सरकार का महिलाओं को तोहफा, आज रात से बसों में निशुल्क करें यात्रा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाएं आज रात से अगले 48 घंटे तक निशुल्क यात्रा कर सक सकेंगी। प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह सेवा 9-10 अगस्त रात 12 बजे से 11-12 अगस्त रात 12 बजे तक लागू रहेगी। बता दें, योगी सरकार इससे पहले भी रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क बस सेवा देती रही है।

आज रात से महिलाओं को निशुल्क यात्रा

विशेष सचिव डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने इस बाबत उप्र सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त 2022 की रात 12 बजे तक रोडवेज की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल करें। इस बार रोडवेज ने कानपुर, लखनऊ, अयोध्या आदि रूट पर अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि, उक्त दिवस पर इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन की बजाय नि:शुल्क यात्रा के मैनुअल टिकट बनाए जा सकते हैं। इसकी प्रविष्टि मार्ग पत्र में भी अंकित रहेगी।

इस बार रक्षाबंधन किस दिन है इसको लेकर लोगों के मन में तिथि को लेकर संशय है। कहीं 11 अगस्त को लेकर चर्चा हो रही है तो कोई 12 अगस्त की बात कह रहा है। पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन हिंदी के सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को होती है।

See also  Chhattisgarh ED Raid: बलरामपुर खनिज अधिकारी अवधेश बारिक हिरासत में, कलेक्टर साहू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें