अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ व्यापार

वसीम खेमानी बने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, गरियाबंद। चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा गुरुवार को की गई, जिसमें रायपुर के युवा व्यापारी वसीम खेमानी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी नियुक्ति पर व्यापारिक जगत में खुशी की लहर है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने वसीम खेमानी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि चेंबर में युवा नेतृत्व से संगठन को मजबूती मिलेगी और व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।

अपनी नियुक्ति पर वसीम खेमानी ने चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि जो विश्वास उन पर जताया गया है, उस पर वे खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे और संवाद के माध्यम से समस्याओं का समाधान निकालेंगे।

इस अवसर पर लघु वनोपज ब्रोकर संघ, डूमरतराई व्यापारी एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन, उद्योग जगत, दलाल संघ सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भी वसीम खेमानी को बधाई दी।

See also  छत्तीसगढ़ : केएसके एमपीसीएल गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे 70 आंदोलनकारी गिरफ्तार