अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

विद्रोही नेता के बेटे और बहू ने रिसेप्शन में लहराई Rifle, पत्रकारों को दे चुका है जान से मारने की धमकी

नागालैंड के दीमारपुर में एक विद्रोही नेता के बेटे का रिसेप्शन चर्चा का विषय बन गया है। समारोह की कई तस्वीर इस वक्त काफी वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में विद्रही नेता का बेटे और बहू हाथों में राइफल लिए दिखाई दे रहे हैं। इन दोनों ने हाथों में राइफल लेते हुए ये तस्वीर खिंचवाई है। रिसेप्शन की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

बताया जा रहा है कि ये तस्वीर विद्रोही समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-यूनिफिकेशन (एनएससीएन-यू) के नेता किबा के बेटे के रिसेप्शन की है। ये रिसेप्शन शनिवार को दीमापुर में हुआ था। दूल्हा दुल्हन ने हाथों में एके56 और एम16 ली हुई। इस दौरान समारोह में भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे

आपको बता दें कि इससे पहले किबा पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देने के बाद सुर्खियों में आए थे। यह 7 विद्रोही संगठनों (एनएससीएन-आईएम को छोड़कर) का एक हिस्सा है, जो नागा नेशनल पॉलिटिकल ग्रुप्स (एनएनपीजी) के बैनर तले केंद्र के साथ शांति वार्ता में हैं।

See also  छत्तीसगढ़ : हरी सब्जियों की कीमतों में आग, भिंडी 40, गोभी 60 और ग्वारफल्ली 80 रुपये