अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

शादी कार्यक्रम में नाबालिग की पिटाई, आरोपी ने किया ईट से हमला

रायपुर। शादी कार्यक्रम में नाबालिग की पिटाई कर ईट से हमला करने का मामला सामने आया है, पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग पुष्पेन्द्र पाल मोहल्ले के कमल देवांगन के घर शादी कार्यक्रम में गया था। शादी पंडाल में लगे चेयर में अन्य लोगो के साथ बैठा था, पास में संदीप तारक भी बैठा था, इस दौरान पैर उसके चेयर में लग जाने से संदीप तारक को गुस्सा आया और गाली.गलौज करते जान से मारने की धमकी दी, ईट से हमला भी किया। इस हमले से नाबालिग को चोंट आई है, प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है |

See also  Horoscope Today 28 June 2022: आज मेष, कन्या, वृश्चिक राशि वाले सावधान रहें, जानें सभी 12 राशियों का राशिफल